ख़बरिस्तान नेटवर्क : हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के उपमंडल पधर के SDM को जान से मारने की धमकी मिली है। अजय राणा नामक व्यक्ति ने SDM पधर को फोन करके जान से मारने की धमकी दी है। जिसके बाद अब SDM पधन ने पुलिस थाना पधर में शिकायत दर्ज करवाई है और पुलिस प्रशासन से सुरक्षा की मांग की है।
बार-बार फोन कर किया तंग
शिकायत में SDM ने बताया कि शुक्रवार को दिन के समय ऑफिस में अजय का फोन आया। उसने बताया कि वह कोटली से है और नशामुक्त भारत पर जिला स्तरीय किसान मेला पधर में प्रस्तुति देना चाहता है। एसडीएम ने उन्हें आवेदन करने को कहा। शुक्रवार को वह कार्यालय में काम कर रहे थे। डलाह के पूर्व प्रधान केहर सिंह ठाकुर और रिटायर्ड नायब तहसीलदार बुद्धि सिंह से मेले के संदर्भ में बात कर रहे थे। लेकिन इस बीच फिर उन्हें दोबारा इसी व्यक्ति का फोन आया।
इसके बाद SDM को दोबारा उसी व्यक्ति का फोन आया। जिसपर SDM ने अजय राणा से कहा कि मेले के संबंध में आपसे बात हो गई है। मैं ऑफिस के किसी काम में व्यस्त हूं। SDM ने बताया कि इसके बाद भी व्यक्ति नहीं रुका और बार-बार फोन करके उन्हें परेशान करने लगा और फोन पर मारने की धमकी दी।
जांच में जुटी पुलिस
SDM ने कहा कि उन्हें जान का खतरा है। जिसके बाद उन्होंने मामले में उचित कार्रवाई करने के साथ पुलिस सुरक्षा की मांग उठाई है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।