गणतंत्र दिवस को लेकर जालंधर पुलिस ने अहम सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं, जिसकी समीक्षा आज जालंधर पुलिस कमिश्नर ने की है। पुलिस कमिश्नर स्प्न शर्मा ने बताया कि 26 जनवरी के बाद से जालंधर में 1200 जवान तैनात किए गए हैं। वीवीआईपी और वीआईपी की सुरक्षा के लिए भी अहम इंतजाम किए गए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि ट्रैफिक समस्या के समाधान के लिए कई रूट भी डायवर्ट किए गए हैं जिसमें से बस स्टैंड से मिल्क बार चौक तक एक रूट डायवर्ट किया गया है।
75 में गणतंत्र दिवस के मद्देनजर शुक्रवार को जालंधर शहर का ट्रैफिक गुरु गोविंद सिंह की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा जिसको लेकर ट्रैफिक पुलिस की तरफ से रूट प्लान जारी किया गया है। ट्रैफिक सुबह 7:00 बजे से लेकर दोपहर 2:00 बजे तक डायवर्ट किया गया है। ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों ने नोटिफिकेशन जारी करके इसकी जानकारी दी है कि इन रास्तों का इस्तेमाल न करें डायवर्शन प्वाइंट-
समरा चौक से नकोदर-मोगा की तरफ
टी-प्वाइंट नकोदर रोड से मिल्कबार चौक की तरफ हैवी व्हीकलों की एंट्री बंद।
नकोदर चौक से गुरु नानक मिशन चौक की तरफ आने की मनाही।
टी-प्वाइंट ए.पी.जे. कॉलेज से चुन्न-मुन्न चौक की तरफ आने की मनाही।
मसंद चौक से मिल्कबार चौक की तरफ हैवी व्हीकलो की आवाजाही की मनाही।
गीता मंदिर ट्रैफिक सिग्नल लाइटों से सिटी चुन्न-मुन्न चौक की तरफ आने की मनाही।
मौड़ प्रतापपुरा नकोदर रोड से सी.टी. इंस्टीच्यूट-अर्बन अस्टेट-कूल रोड-समरा चौक।
डायवर्ट ट्रैफिक:
सुबह 7 बजे से दोपहर 2 बजे तक जालंधर बस स्टैंड/शहर से कपूरथला आने-जाने वाली बसों/हैवी व्हीकल पी.ए.पी. चौक-करतारपुर रूट का इस्तेमाल करेंगे। वहीं जालंधर बस स्टैंड/शहर से नकोदर-शाहकोट साइड से आने-जाने वाले लाइट वाहन बस स्टैंड-समरा चौक-कूल-ट्रैफिक सिग्नल लाइटों अर्बन अस्टेट फेज-2, सी.टी. इंस्टीच्यूट वाया गांव प्रतापपुरा रूट का इस्तेमाल करेंगे और वडाला चौक-रविदास चौक रूट की तरफ से आने-जाने की मनाही है। जालंधर बस स्टैंड से नकोदर-शाहकोट-मोगा साइड को आने-जाने वाली सवारी बसें बस स्टैंड जालंधर से पीएपी चौक-रामामंडी चौक-मैकडोनलड-जमशेर बाईपास से नकोदर-शाहकोट-मोगा साइड को जाएंगी।
स्टेडियम में आने वाले दर्शकों के व्हीकलों और बसों की पार्किंग स्थान-
बस पार्किंग-
मिल्कबार चौक से टी-प्वाइंट नकोदर रोड तक सड़क के दोनों तरफ।
सिटी अस्पताल चौक से गीता मंदिर चौक तक सड़क के दोनों तरफ।
कार पार्किंग-
मिल्कबार चौक से मसंद चौक डेरा सतिकरतार सड़क के दोनों तरफ।
मसंद चौक से गीता मंदिर चौक तक सड़क के दोनों तरफ।
मिल्कबार चौक से रैड क्रास भवन तक।
दोपहिया वाहन पार्किंग-
सिटी अस्पताल चौक से जवाहर नगर मार्केट तक सड़क के दोनों तरफ।