पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में गुरुवार को पुलिसकर्मियों पर रॉकेट से हमला किया गया, जिसमें कम से कम 11 जवानों की मौत हो गई और कई घायल हो गए। वहीं इससे पहले बंदूकधारियों ने एक स्कूल वैन पर गोलीबारी की, जिसमें 2 बच्चों की मौत हो गई थी। वहीं 7 अन्य घायल हो गए। यह घटना लाहौर से करीब 400 किलोमीटर दूर अटक जिले के ढेरी कोट इलाके में हुई थी।
हमले में 11 पुलिसकर्मियों की मौत
पुलिसकर्मियों पर हमला तब हुआ जब लाहौर से करीब 400 किलोमीटर दूर रहीम यार खान जिले में माचा प्वाइंट पर पुलिस की दो वैन कीचड़ में फंस गईं। पंजाब पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि हमले में 11 पुलिसकर्मी मौके पर ही मारे गए, जबकि उनमें से कुछ को बंधक बना लिया गया और बाकी घायल है। मृतकों की संख्या बढ़ सकती है, क्योंकि घायलों में से कुछ की हालत गंभीर है।
राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री ने की हमले की निंदा
राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी, प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने हमले की निंदा करते दुख व्यक्त किया और मारे गए अधिकारियों को शहीद बताया। पुलिस को हमलावरों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने का आदेश दिया गया और शरीफ ने घायल अधिकारियों के को सर्वोत्तम चिकित्सा देने का निर्देश दिया।