केरल में एक लुटेरों के गिरोह ने धूम फिल्म के स्टाइल में चोरी की और 90 मिनट के अंदर 70 लाख रुपए फरार हो गए। लूट करने के बाद लुटेरे दो गुटों में बंट जाते हैं और फिर बाद में एक कंटेनर में गाड़ी के साथ चले जाते हैं। ताकि पुलिस को लुटेरों का कोई सुराग न मिले। पर पुलिस ने इन लुटेरों को पकड़ लिया और सभी पैसे बरामद कर लिए।
3 अलग-अलग एटीएम से की थी लूट
हरियाणा के इस गिरोह ने पहले त्रिशूर के एटीएम से 35 लाख लूटे, फिर शोरनूर रोड से 9.5 लाख रुपए लूट और फिर कोलाझी में 25 लाख रुपए की तीसरी लूट की। जि सबसे हैरान करने वाला पहलू कंटेनर में छिपाई गई कार थी। जिसमें 2 आरोपी भी छिपकर बैठे थे। इस बारे में पुलिस को भी तब पता चला, जब वे कंटेनर को पुलिस स्टेशन ले जा रहे थे।
एक लुटेरा मारा गया
इस दौरान लूट के पैसे लेकर भाग रहा एक आरोपी मारा गया, एक के पैर में गोली लगी है। बाकी 5 पुलिस की हिरासत में हैं। आरोपियों की गोली से 2 पुलिस कर्मी भी घायल हुए हैं। आरोपियों के नाम जमालुद्दीन हमीद, अजार अली, बी मुबारिक, एल साबिर खान, एस शौकीन, इरफान, मोहम्मद इकराम हैं। जमालुद्दीन मारा गया है।
2 राज्यों की पुलिस ने मिलकर पकड़ा
तमिलनाडु-केरल पुलिस के जॉइंट ऑपरेशन में पकड़े गए सभी आरोपी हरियाणा के रहने वाले हैं। जो कंटेनर ट्रक जब्त हुआ है, वह राजस्थान के रजिस्ट्रेशन वाला है। इसे बेंगलुरु से किराए पर लिया गया था। पुलिस ने बताया कि तिरुवल्लूर, आंध्र प्रदेश और हैदराबाद में भी इसी तरह की लूट की घटनाएं हुईं। इनकी रणनीति हमेशा एक जैसी ही होती थी।