जालंधर की मशहूर पीपीआर मार्केट में मंगलवार(2 जुलाई) देर रात स्कूटरी सवार लुटेरों ने शराब के ठेके पर धाव बोल दिया। लुटेरों ने ठेके के अंदर पिस्तौल और तेजधार हथियार दिखा 2 ग्राहकों से सोने की चेन व कैश लूट लिया। जब वह फरार होने लगे तो लोगों ने उनका पीछा करके कुछ दूरी से उन्हें काबू कर लिया।
काबू किए लुटेरों में प्रिंस बाबा नाम का लुटेरा भी शामिल है जो कई लूटपाट की वारदातों में पुलिस मोस्ट वांटेड था। लोगों ने लुटेरों को पकड़ पुलिस को सूचना दी। बताया जा रहा है कि इस लीट कांड में ठेके का एक कारिंदा घायल भी हुआ है।
पिस्तौल और तेजधार हथियार दिखा की लूट
ठेके में काम करने वाले धरमिंदर ने बताया कि रात 10 बजे के आसपास जब ठेके में वह अपने साथी राजीव के साथ लिस्ट बना रहा था तो स्कूटरी सवार 3 लोगों में से 2 नकाबपोश युवक अंदर आए। उन्होंने आते ही काऊंटर पर पिस्तौल रखा जबकि दूसरे के पास किरपान थी और तीसरा बाहर खड़ा था।
गल्ले से 7 हजार और ग्राहक से सोना लूटा
लुटेरों ने कैश के बारे पूछा तो उसने गल्ले की तरफ इशारा किया और खुद दूसरे कारिंदे के पास पहुंच गया। लुटेरों ने गल्ले में से 7 हजार रुपए निकाले लेकिन इसी दौरान 2 ग्राहक आए और लुटेरों ने उनसे भी कैश और सोने की चेनियां लूट ली।
सिर पर किया वार
लुटेरों ने राजीव पर तेजधार हथियार से सिर पर हमला कर दिया। जैसे ही वह फरार हुए तो लोगों ने उनका पीछा करना शुरू कर दिया। लुटेरे गलियों में घूस गए। आरोपी अर्बन एस्टेट फेस 2 में जा पहुंचे जहां लोगों को पीछे देख उन्होंने अपना एक्टिवा गिरा दिया और लिफ्ट मांग कर फरार होने ही वाले थे कि लोगों ने उन्हें काबू कर लिया।
लुटेरों को काफी समय से ढूंढ रही थी पुलिस
लुटेरों की लोगों ने जमकर धुनाई की और फिर पुलिस को सूचना दी। थाना-7 के ए.एस.आई. मोहिंदर सिंह ने बताया कि लुटेरों में परमजीत सिंह उर्फ प्रिंस बाबा व उसके साथी नीरज को भी पुलिस काफी समय से ढूंढ रही थी।