देश में 19 अप्रैल को पहले चरण में चुनाव हुए थे। लेकिन कई जगहों पर हिंसा देखने को मिली थी। अब इसी बीच चुनाव आयोग ने मणिपुर के बाद अरुणाचल प्रदेश में फिर से वोटिंग करवाने का आदेश दिया है। यहां एक साथ कराए गए लोकसभा और विधानसभा चुनाव के दौरान ईवीएम में गड़बड़ी और हिंसा हुई थी।
बता दें कि मणिपुर के 11 बूथों पर दोबारा वोटिंग चल रही है, जहां लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण में हिंसा हुई थी। राज्य में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।
उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी लिकेन कोयु ने कहा कि आयोग ने रविवार को एक आदेश में इन आठ मतदान केंद्रों पर मतदान को अमान्य घोषित कर दिया। साथ ही, 24 अप्रैल को सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक नए सिरे से मतदान कराने का आदेश दिया।
इन जगहों पर होगी दोबारा वोटिंग
अरुणाचल प्रदेश के जिन मतदान केंद्रों में फिर मतदान कराया जाएगा उनमें ईस्ट कामेंग जिला भी आता है। यहां के बामेंग विधानसभा क्षेत्र में सारियो, कुरुंग कुमे में नयापिन विधानसभा सीट के तहत आने वाला लोंग्ते लोथ, अपर सुबनसिरी जिले में नाचो निर्वाचन क्षेत्र के तहत आने वाले डिंगसर, बोगिया सियुम, जिम्बरी और लेंगी मतदान बूथ शामिल हैं। विज्ञप्ति के अनुसार, सियांग जिले में रुमगोंग विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाले बोग्ने और मोलोम मतदान बूथ पर भी फिर से वोट डाले जाएंगे।
लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण में पूर्वोत्तर राज्य में हिंसा देखी गई। मणिपुर के कई जगहों पर लोकसभा चुनाव के पहले चरण में वोटिंग के दौरान आगजनी, हिंसा और तोड़फोड़ हुई थी। इसको लेकर ही चुनाव आयोग ने फिर से मतदान कराए जाने के आदेश दिए हैं।
इन बूथों पर दोबारा वोटिंग
मणिपुर इनर लोकसभा सीटों पर साजेब, इरोइशेम्बा मयाई लेइकाई और खैदेम माखा,खुरई, थोंगम, लेइकाई बामन कंपू (नॉर्थ-ए), बामन कंपू (नॉर्थ-बी), बामन कंपू (साउथ-वेस्ट), बामन कंपू (साउथ-ईस्ट), सोंग मान जोन-V(ए), इरोइशेम्बा, इरोइशेम्बा ममांग लेइकाई के बूथ पर दोबारा वोटिंग हो रही है।