राजस्थान सरकार ने राज्य में बने 9 जिलों को रद्द करने का फैसला किया है। मुख्यमंत्री भजनलाल ने अशोक गहलोत के दौरान बने 9 जिलों को खत्म करने का फैसला किया है। इसके साथ ही तीन बनाए गए डिवीजन भी खत्म कर दिए गए हैं। अब राजस्थान में 7 डिवीजन और 41 जिले हैं।
इन 9 जिलों को किया खत्म
राजस्थान सरकार ने जिन 9 नए जिलों को रद्द कर दिया है उनमें- दूदू, केकड़ी, शाहपुरा, नीमकाथाना, गंगापुरसिटी, जयपुर ग्रामीण, जोधपुर ग्रामीण, अनूपगढ़, सांचौर जिले शामिल हैं। यह फैसला सीएम ने आज कैबिनेट की मीटिंग में लिया है। उन्होंने कहा कि कमेटी ने यह पाया कि बाद में बनाए गए जिले व्यवहारिक नहीं है.
चुनाव से पहले बनाए थे 17 जिले
दरअसल पिछली गहलोत सरकार ने राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले 17 नए जिले और 3 संभाग बनाए थे। इनमें 9 नए जिले खत्म कर दिए गए हैं और तीनों नए डिवीजन को भी रद्द कर दिए हैं। लिहाजा इन 17 नए जिलों में अब 8 जिले ही रहेंगे। इनमें- बालोतरा, व्यावर, डीग, डीडवाना-कुचामन, कोटपूतली-बहरोड़, खैरथल-तिजारा, फलौदी और सलूम्बर शामिल हैं।