उत्तर प्रदेश में बारिश के चलते जगह-जगह जल भराव हो गया है। वहीं अब जिला पीलीभीत में बाढ़ की स्थिति भी बनी हुई है। जल भराव होने के साथ साथ पुलों के टूटने का सिलसिला भी जारी है। अब शारदा नदी का जल स्तर बढ़ने से रेल लाइन के नीचे की पुलिया बह गई जिससे रेलवे ट्रैक क्षतिग्रस्त हो गया। जिसके बाद ट्रेनों की आवाजाही रोक दी गई है।
22 गांवों को आपस में जोड़ता है ये पुल
बता दें कि ये रेव पुल 22 गांवों का जोड़ता है। हाल ही में बड़ी लाइन में बदले पीलीभीत मैलानी जंक्शन रेलवे रूट पर शाहगढ स्टेशन व संडई हाल्ट के बीच सकरिया नाले के तेज बहाव के कारण एक पुलिया बीती रात पानी के तेज बहाव से बह गई। यह पुलिया रेलवे पोल संख्या 241/2 व 241/3 के बीच बताई गई है।
ट्रेन संचालन को रुकवाया गया
बता दें कि इसके चलते इस रूट की सभी ट्रेनों का संचालन रेलवे प्रशासन ने फिलहात बंद कर दिया है। नई ट्रेनों के संचालन में भी बाधा पैदा हो गई है। बताया जा रहा है कि पुलिया के निर्माण में काफी समय लगेगा।
इज्जत नगर मंडल की डीआरएम रेखा यादव ने बताया कि ट्रेन की आवाजाही को फिलहाल रुकवा दिया गया है। उन्होंने बताया कि खटीमा पुल पर पानी खतरे के निशान से अधिक होने के कारण पीलीभीत टनकपुर रूट पर भी ट्रेन संचालन बंद किया गया है।