दल्लीराजहरा से अंतागढ़ चलने वाली पैसेंजर ट्रेन का सुबह सुबह एक्सीडेंट हो गया। दरअसल, दल्लीराजहरा से अंतागढ़ जाने वाली पैसेंजर ट्रेन भानुप्रतापपुर ब्लॉक के मुल्ले के पास से गुजर रही थी, इसी दौरान ट्रेन एक बड़े बरगद के पेड़ से टकरा गई। इंजन के दो पहिए ट्रैक से उतर गए, जिससे ट्रेन का इंजन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है।
लोको पायलट हुआ घायल
इस हादसे में पायलट को मामूली चोट आई है। बाकी यात्री पूरी तरह सुरक्षित हैं। सूचना मिलते ही रेलवे की टीम मौके पर पहुंची है। वहीं पेड़ को पटरी से हटाने का काम जारी है। घटना की जांच पड़ताल की जा रही है। बारिश और बाढ़ के कारण रात को पेड़ ट्रैक पर गिरने की आशंका जताई जा रही है।
यात्रियों के लिए दूसरी पैसेंजर ट्रेन रवाना
इस हादसे के बाद इस ट्रैक को पूरी तरह बंद कर दिया गया है। वहीं दल्ली राजहरा से रायपुर के लिए दूसरी पैसेंजर ट्रेन रवाना की गई है। बता दें कि रेल यात्रियों की सुविधाओं और मांग को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन ने दल्लीराजहरा-केवटी-रायपुर डेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन को अंतागढ़ स्टेशन तक विस्तार दिया है।