ख़बरिस्तान नेटवर्क : विवादित गाने 315 को लेकर पंजाबी सिंगर आर.नेत और गुरलेज अख्तर की आज जालंधर पुलिस कमिश्नरेट सामने पेशी होनी थी। पर दोपहर 1 बजे तक दोनों सिंगर्स पुलिस के सामने पेश नहीं हुए हैं। जिस कारण अब उन्हें दोबारा नोटिस भेजा जाएगा।
गाने में गन कल्चर प्रमोट करने के आरोप
दोनों सिंगर्स पर आरोप है कि उन्होंने अपने नए गाने 315 में गन कल्चर को प्रमोट करने के आरोप लगे हैं। इसके साथ ही गाने में इस्तेमाल किए गए शब्दों पर भी ऐतराज जताया गया है। जिसकी शिकायत भाजपा नेता अरविंद सिंह ने पंजाब के डीजीपी को दी थी और मामले पर एक्शन लेने के लिए कहा था।
शिकायत में कही थी यह बात
पंजाब के भाजपा नेता अरविंद सिंह ने अपनी शिकायत में कहा था कि 315 जैसे गीत पंजाब सरकार की तरफ से तय की गई आचार संहिता की सीधी अवहेलना करते हैं और युवाओं को गुमराह करने का काम कर रहे हैं। इस प्रकार के गाने न केवल समाज में डर और हिंसा का माहौल बनाते हैं, बल्कि राज्य की कानून व्यवस्था के लिए भी खतरा उत्पन्न कर सकते हैं।