ख़बरिस्तान नेटवर्क : गुजरात टाइटंस के खिलाफ सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाले राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी पर अब धोखाधड़ी के आरोप लग रहे हैं। सोशल मीडिया पर वैभव का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे लेकर उनकी उम्र पर अब सवाल उठाए जा रहे हैं।
उम्र को लेकर उठाए जा रहे हैं सवाल
स्कूल क्रिकेट के दौरान एक यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में वैभव से उनकी उम्र पूछी जाती है तो वह कहते हैं कि वह सितंबर महीने में वह 14 साल के पूरे हो जाएंगे। यह वीडियो 2 साल पुरानी बताई जा रही है। अब सोशल मीडिया पर लोग वैभव पर धोखाधड़ी के आरोप लगा रहे हैं। क्योंकि इस हिसाब से वैभव की उम्र 16 की होगी।
वहीं एक सवाल यह भी उठ रहा है कि उन्होंने अपने पुराने इंटरव्यू में बताया कि वह सितंबर महीने में अपना जन्मदिन बता रहे हैं। जबकि उनका जन्म 27 मार्च 2011 का बताया जा रहा है। उन्होंने राजस्थान रॉयल्स की टीम के साथ ही अपना पिछला जन्मदिन भी मनाया था।
कम उम्र में लगाया सबसे तेज शतक
वैभव सूर्यवंशी ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ मात्र 14 साल 32 दिन की उम्र में 35 गेंदों पर तेजतर्रार शतक लगाया। इसके साथ ही वह कम उम्र में शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं। उनकी उम्र पर धोखाधड़ी के आरोप तब से लग रहे हैं जब से ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने उन्हें 1.1 करोड़ रुपए की बोली लगाकर खरीदा था।