पंजाब से रोजी रोटी कमाने के लिए विदेश गए पंजाबियों की मौत की खबरें अक्सर सुनने को मिलती रहती हैं। ताजा मामला तरनतारन से सामने आया है जहां 33 साल के जसबीर सिंह की सिंगापुर में मौत हो गई है। मृतक अपने पीछे पत्नी और 2 बच्चे छोड़ गया है।
रोजी-रोटी के लिए गया था विदेश
जसबीर सिंह के परिवार ने बताया कि वह रोजी रोटी के लिए सिंगापुर गया था, जहां कथित तौर पर एक व्यक्ति ने उन्हें नहर में धक्का दे दिया, जिससे उनकी मौत हो गई। परिवार ने बताया कि सिंगापुर पुलिस ने उन्हें धक्का देने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया है। परिवार ने सरकार से आर्थिक सहायता मांगी और कहा कि परिवार बहुत गरीब है और जसबीर सिंह ही उनका एकमात्र सहारा था।
नियाग्रा फॉल्स में कूदकर की आत्महत्या
वहीं इस से पहले कनाडा में एक पंजाबी युवक ने नियाग्रा फॉल्स में कूदकर आत्महत्या कर ली। कनाडा पुलिस ने युवक के आत्महत्या की पुष्टि की है। उक्त युवक लुधियाना के पास गांव अब्बूवाल का रहने वाला था।
एक सप्ताह के बाद मिला शव
रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस को शव करीब एक हफ्ते बाद मिला। नियाग्रा फॉल्स में पहले भी कई शव मिल चुके हैं, जिससे पुलिस के लिए युवक की पहचान करना काफी मुश्किल हो गया था। इसलिए डीएनए के जरिए उसकी पहचान की।