अमेरिका में सड़क हादसे में एक पंजाबी व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान अमृतपाल सिंह(32) के तौर पर हुई है। अमृतपाल करनाल के जलमाना क्षेत्र के गांव ठरवा माजरा के रहने वाले थे। मृतक ट्रक ड्राइवर था। घटना के बाद से घर पर मातम छाया हुआ है।
नींद के कारण हुआ हादसा
अमृतपाल के चाचा ने बताया कि अमृतपाल उनके बड़े भाई का इकलौता पुत्र था। वह अमेरिका में पहले स्टोर में काम करता था और कुछ समय पहले उसका ट्रक चालक का लाइसेंस बना था। अमृतपाल अपने साथी चालक के साथ ट्रक में सवार होकर काम से जा रहा था, लेकिन इस दौरान साथी चालक को अचानक नींद की झपकी आ गई। इसके बाद ट्रक असंतुलित होकर खाई में जाकर गिर गया।
पत्नी के साथ स्क्रामेंटो में रहता था मृतक
इस हादसे में अमृतपाल को गंभीर चोट आई और उसे अस्पताल में दाखिल करवाया गया था, जहां इलाज दौरान उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार अमृतपाल अपनी पत्नी के साथ अमेरिका के स्क्रामेंटो में रहता था।