मशहूर पंजाबी सिंगर Jazz Dhami को कैंसर हो गया है। सोशल मीडिया पर पोस्ट कर उन्होंने इसकी जानकारी दी है। पोस्ट में उन्होंने कहा कि मैं अपने फैंस को कैंसर की लड़ाई के बारे में बताना चाहता हूं। पहले मैं इसे बताने के लिए तैयार नहीं था, पर अब हूं।
2022 में पता चला कैंसर का
Jazz Dhami ने लिखा कि 2022 में मुझे पता चला कि मुझे कैंसर हो चुका है। तब से मेरी पूरी दुनिया बदल चुकी है। मैं अब अपने परिवार, फैंस और करियर के लिए लड़ रहा हूं। मुझे ये भी पता है कि मेरा सफर आसान नहीं रहने वाला, क्योंकि ये सफर काफी लंबा होगा।
मगर फैंस के सपोर्ट से मजबूत हो रहा हूं। मैं जानता हूं कि मैं इससे लड़ सकता हूं, क्योंकि मुझे पता है कि मेरे पास मेरे परिवार और फैंस का सपोर्ट है। मैं जल्द वापस लौटूंगा।
हनी सिंह के साथ गाने पर मिली थी रातों-रात शोहरत
आपको बता दें कि Jazz Dhami ने हनी सिंह के साथ हाई हील्स गाना किया था। इस गाने को लोगों ने खूब पसंद किया था। जिसके बाद जैज़ धामी को पूरी दुनियां में रातों-रात शोहरत मिली थी। इसके बाद उनका यह गाना बॉलीवुड फिल्म की एंड का में भी लिया गया था।
इसके बाद Jazz Dhami ने जुल्फां, बेपरवाहियां और मैं पंजाबी बोलीं हां जैसे गाने गाए। इन सभी गानों को लोगों द्वारा खूब पसंद किया गया। पर उनके अचानक कैंसर वाली पोस्ट से उनके फैंस एकदम हैरान रह गए हैं और उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं।