पंजाबी सिंगर एमी विर्क के पिता कुलजीत सिंह को लोहार माजरा के गांववालों ने सर्वसम्मति से सरपंच चुन लिया है। सर्वसम्मति से सरपंची जीतने के बाद एम्मी विर्क के पिता को गांववालों ने लड्डुओं से मुंह मीठा करवाया। इसके साथ ही गांववालों ने जश्न भी मनाया।
परिवार में मनाई जा रही हैं खुशियां
एमी विर्क के पिता कुलजीत सिंह गांव में कई सालों से सामाजिक काम करते आ रहे हैं। अबकी बार गांववालों ने उन्हें सर्वसम्मति से सरंपच चुनकर बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। सरपंच बनने के बाद एमी के पिता कुलजीत सिंह काफी खुश दिखाई दे रहे हैं। वहीं उनके परिवार में भी इस बात को लेकर काफी खुशियां मनाई जा रही है।
गांव की तस्वीर को बदल देंगे
सरपंच बनने के बाद कुलजीत सिंह ने कहा कि गांववालों ने सर्वसम्मति से सरपंच बनाने का फैसला किया है। हम पहले भी गांववालों के लिए काम करते आए थे हैं और अब मिलकर काम करेंगे। मैं इस जिम्मेदारी को पूरी लगन से निभाउंगा। हम साथ मिलकर गांव की तस्वीर बदल देंगे।