पंजाबी सिंगर जैस्मीन सैंडल्स को जान से मारने की धमकी मिली है। बताया जा रहा है कि यह धमकी लॉरेंस बिश्नोई गैंग नाम से मिली है। इस धमकी के मिलने के बाद ही जैस्मीन की सुरक्षा बढ़ाने का फैसला किया गया है।

दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरते ही मिली धमकी

जैस्मीन का आज दिल्ली के नेहरु स्टेडियम में शो है। जिसके लिए वह दिल्ली गई हैं, पर जैसे ही वह एयरपोर्ट पर उतरी तो उन्हें जान से मारने की धमकी मिली। इस धमकी का पता लगने के बाद ही दिल्ली पुलिस एक्शन तुरंत एक्शन में आ गई।
जैस्मीन की बढ़ाई गई सुरक्षा

जैस्मीन को धमकी मिलने के तुरंत बाद ही दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा बढ़ाने का फैसला किया है। वहीं उनके शो को लेकर भी सिक्योरिटी बढ़ाई जा रही है। दिल्ली पुलिस और साइबर सेल विभाग धमकी इस मामले की जांच में जुट गई है।
पीएम मोदी को भी मिल चुकी है धमकी
आपको बता दें कि बीते दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी जान से मारने की धमकी मिल चुकी है। NIA को लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर एक ईमेल आई थी। जिसमें पीएम मोदी और अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम को उड़ाने की धमकी दी गई थी।