पंजाब के नए गवर्नर गुलाब चंद कटारिया ने आज नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारियों के साथ मीटिंग की। गवर्नर ने मीटिंग में अधिकारियों को सभी केंद्रीय प्रोजेक्ट्स में हो रही देरी को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया है।
लिखित रूप में दें NHAI अधिकारी बताएं समस्या
गवर्नर ने कहा कि यदि किसी प्रोजेक्ट्स में कोई समस्या हो तो उसे लिखित रूप में रिकॉर्ड पर लाया जाना चाहिए, ताकि ऐसे मुद्दों को केंद्र और राज्य सरकार की मदद से प्राथमिकता पर हल किया जा सके।
हर 3 महीने बाद प्रोग्रेस रिपोर्ट देखी जाएगी
गवर्नर ने कहा कि सभी केंद्रीय प्रोजेक्ट्स की प्रोग्रेस रिपोर्ट प्राप्त करने के लिए हर 3 महीने में मीटिंग आयोजित की जाएगी। इसके अलावा उन्हें समय-समय पर सभी प्रोजेक्ट्स की प्रगति के बारे में लिखित रूप में जानकारी देनी है।
केंद्र ने दी थी परियोजनाएं बंद करने की चेतावनी
आपको बता दें कि नेशनल हाईवेज अथॉरिटी ऑफ इंडिया के जमीन अधिग्रहण को लेकर समस्या रही थी। अधिकारियों को मारने की धमकी भी दी गई थी। जिसके बाद केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने पंजाब सरकार को चिट्ठी लिख केंद्र के प्रोजेक्ट्स रोकने की चेतावनी दी थी।