पेरिस ओलंपिक में भारतीय हॉकी टीम ने स्पेन को 2-1 से हराकर ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया है। इस जीत के साथ ही पूरा देश अब हॉकी टीम को बधाई दे रहा है। वहीं पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने भी खिलाड़ियों को जीत पर बधाई देते हुए ईनाम का ऐलान कर दिया है।
पंजाब के खिलाड़ियों को मिलेंगे 1-1 करोड़
सीएम मान ने एक्स पर हॉकी टीम को बधाई देते हुए लिखा कि हमारी स्पोर्टिस नीति के तहत हम हर ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले खिलाड़ी को 1-1 करोड़ रुपए ईनाम के तौर पर देंगे। चक दे इंडिया ईनाम।
कप्तान हरमनप्रीत सिंह चमके
पेरिस ओलंपिक में जब-जब भारतीय हॉकी टीम पिछड़ती हुई दिखाई दी तब-तब कप्तान हरमनप्रीत सामने आए और मुश्किल परिस्थितियों से टीम को बाहर निकाला। पेरिस ओलंपिक में हरमनप्रीत ने 10 गोल किए और वह टॉप स्कोरर भी रहे।ृ
हॉकी टीम ने जीते ओलंपिक में 13 मेडल
भारतीय हॉकी टीम का ओलंपिक में काफी स्वर्णिम इतिहास रहा है। हॉकी टीम ने ओलंपिक में अबतक 13 मेडल जीते हैं। जिनमें से 8 गोल्ड मेडल हैं तो वहीं एक सिल्वर मेडल है। चौथी बार हॉकी टीम ने ब्रॉन्ज मेडल को अपने नाम किया है।