पंजाब में देर शाम अचानक मौसम ने करवट ले ली और हवाएं चलने लगी। दरअसल यह वेस्टर्न डिस्टरबैंस सर्कुलेशन एक्टिव के कारण हुआ है। इसी की वजह से शनिवार देर रात तेज आंधी के साथ कई इलाकों में बारिश भी हुई। जिस कारण सुबह-सुबह मौसम ठंडा हो गया और लोगों को ठंड महसूस हुई।
आज भी छाए रहेंगे बादल
वेस्टर्न डिस्टरबैंस सर्कुलेशन के कारण आज भी पंजाब के कई इलाकों में बादल छाए रहेंगे। हालांकि मौसम विभाग के मुताबिक बारिश का अलर्ट नहीं जारी किया गया है। पर कुछ इलाकों में हल्की-हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। पिछले 24 घंटे में तापमान में गिरावट भी देखने को मिली है।
10 तारीख को बारिश की आशंका
मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में मौसम साफ रहेगा। 8 तारीख के बाद पंजाब में मौसम बदलना शुरू हो जाएगा और लगातार 2 दिन बारिश के आसार हैं। राज्य के दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्र में सामान्य से अधिक बारिश हो सकती है। जबकि बाकी क्षेत्र शुष्क रहने की संभावना है।
17 अक्टूबर तक बारिश की संभावना नहीं
इसी तरह 11 से 17 अक्टूबर की बात करें तो बारिश की संभावना नहीं है। साथ ही तापमान भी सामान्य रहने की संभावना है। ऐसे में लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी। इस मौसम में डेंगू और मलेरिया से बचना होगा, क्योंकि मौसम बदलने के कारण लोग इनकी चपेट में आ सकते हैं। ऐसे में सतर्क रहने की जरूरत है।