पंजाब के अमृतसर में पुलिस ने 24 घंटे अंदर दूसरा एनकाउंटर किया है। अमृतसर पुलिस ने अटारी सीमा के पास एक नशा तस्कर का एनकाउंटर किया। इस दौरान पुलिस ने नशा तस्करों जगतार सिंह और अंग्रेज सिंह को एक किलो ICE ड्रग के साथ गिरफ्तार किया । लेकिन इस दौरान जगतार सिंह ने भागने का प्रयास किया तो पुलिस को गोली चलानी पड़ी।
पुलिस कस्टडी से भाग रहा था तस्कर
जानकारी देते हुए एसएचओ अमनदीप सिंह ने बताया कि पुलिस जगतार सिंह को अटारी के पास लेकर गई थी, जहां से उससे और नशीली दवाएं बरामद की जानी थी। लेकिन जैसे ही पुलिस ने मौके पर उससे पूछताछ शुरू की तो वह पुलिसकर्मी से खुद को छुड़ाकर भागने लगा। पुलिस ने उसे रुकने की चेतावनी दी, लेकिन जब वह नहीं रुका तो पुलिस ने गोली चला दी, जो उसके पैर में लगी।