खबरिस्तान नेटवर्क: किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। पंजाब सरकार ने हाईकोर्ट को बताया है कि डल्लेवाल इस समय पुलिस हिरासत नहीं है। बीते दिन पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट को पंजाब सरकार ने बताया था कि संयुक्त किसान मोर्च के नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल इस समय पुलिस हिरासत में नहीं है। सरकार ने बताया कि उन्होंने अपनी इच्छा से ही पटियाला के अस्पताल में भर्ती होने का रास्ता चुना था।
राज्य सरकार की है डल्लेवाल की जिम्मेदारी
पंजाब सरकार के द्वारा दिए गए जवाब के बाद न्यायमूर्ती मनीष बत्रा ने राज्य सरकार को यह निर्देश भी दिया था कि अस्पताल के परिसर में बिना किसी पाबंदी के अपने परिवार से मिलने की अनुमति दी जाए। इस सुनवाई में पंजाब सरकार के वकील ने यह साफ किया है कि किसान नेता डल्लेवाल ने खुद ही अस्पताल में भर्ती होने का फैसला लिया है। वह अपनी मर्जी से जब मरजी चाहे अस्पताल को छोड़ सकते हैं और भर्ती हो सकते हैं। इस दौरान उनके परिवार के सदस्य भी उनसे मिल सकते हैं लेकिन यह सुरक्षा के अंतर्गत होगा। सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के बारे में बात करते हुए उनके वकील ने कहा कि डल्लेवाल की चिकित्सा देखभाल की सारी जिम्मेदारी इस समय राज्य सरकार की है।
26 मार्च तक स्थगित हुई सुनवाई
आपको बता दें कि डल्लेवाल के वकील ने अदालत में कहा था कि अधिकार उनको अपने परिवार से मिलने नहीं दे रहे। ऐसे में सुनवाई के दौरान पटियाला के एसएसपी नानक सिंह ने भी अपनी रिपोर्ट पेश की गई थी। दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद न्यायमूर्ती बत्रा ने कहा कि राज्य सरकार के वकील ने अब कहा है कि डल्लेवाल इस समय पुलिस की हिरासत में नहीं है, न ही कानूनी तौर पर और न ही अवैध तौर पर। उनकी स्वास्थ्य स्थिति को देखते हुए उन्हें पटियाला के अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है। इस मामले में हाईकोर्ट ने 26 मार्च को सुनवाई करनी थी जो स्थगित कर दी है। सरकार को उन्होंने स्थिति रिपोर्ट दाखिल करने के लिए भी कहा है।