पंजाब पुलिस ने 31 दिसंबर के लिए एडवाइजरी जारी की है। जिसमें कहा गया है कि नए साल का जश्न सुरक्षित तरीके से मनाएं, नशा करके वाहन न चलाएं, गुंडागर्दी न करें आदि। पंजाब पुलिस ने कहा, अगर कोई शराब के नशे में गाड़ी चला रहा है, सड़कों पर लड़ रहा है, कानून-व्यवस्था तोड़ रहा है, या आपकी पार्टी में खलल डाल रहा है, तो तत्काल मदद के लिए 112 डायल करें। सुरक्षित रहें और जिम्मेदारी से जश्न मनाए।
नए साल के जश्न के चलते दोपहर के बाद राज्य में नाकेबंदी कर दी जाएगी। जिसमें बाहर से आने वाले लोगों खासकर वाहनों की जांच की जाएगी ताकि बाहर से कोई भी व्यक्ति शराब या हथियार के साथ शहर में प्रवेश न कर सके।