ख़बरिस्तान नेटवर्क बठिंडा में ड्रग्स के साथ पकड़ी गई महिला कांस्टेबल के खिलाफ सख्त एक्शन लिया गया है। IG सुखचैन सिंह गिल ने बताया कि महिला कांस्टेबल अमनदीप कौर को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। महिला की बाकी संपत्तियों की जांच भी की जाएगी। बता दें कि महिला 17.71 ग्राम हेरोइन के साथ पकड़ी गई थी। इस मामले में SSP अमनीत कौंडल को मामले में आगे की जांच करने के निर्देश दिए गए हैं ताकि पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश किया जा सके।
इंस्टाग्राम पर फेमस थी कांस्टेबल
आपको बता दें कि एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) ने मानसा पुलिस लाइन में तैनात महिला पुलिस कांस्टेबल को ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया था। महिला कांस्टेबल इंस्टाग्राम पर काफी फेमस हैं, आए दिन उनकी रील्स इंस्टाग्राम पर देखने को मिलती हैं। उन्होंने पुलिस की वर्दी में और थार के साथ कई रील्स इंस्टाग्राम पर अपलोड किए। टीम कुछ समय से अमनदीप कौर पर नजर रख रही थी। बुधवार को जब वह ड्यूटी के बाद अपनी थार गाड़ी में बाहर निकली तो एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स की टीम ने उसका पीछा किया। लाडली बेटी चौक पर उनकी गाड़ी को रोका गया, जहां जांच करने पर 17.71 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।