ख़बरिस्तान नेटवर्क : लुधियाना के सर्राफा बाजार में एक ज्वेलरी की दुकान में चोरी की बड़ी वारदात हो गई। ठग मौका ढूंढ लाखों रुपये के गहने चुराकर फरार हो गया। ये पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है। जब दुकानदार नसीम ने गहनों के बॉक्स खुले पड़े देखे, तो उसने तुरंत पुलिस को इसकी जानकारी दी। पुलिस अब उस ठग को पकड़ने के लिए जगह-जगह छापेमारी कर रही है।
प्लानिंग कर की चोरी
आरोपी ने दो दिन तक दुकान पर पूरी नजर रखी। सीसीटीवी फुटेज में दिखा कि आरोपी सुबह छत के रास्ते कमरे में आता है। वह पहले एक दराज का ताला तोड़ता है और उसमें रखा सोना एक लिफाफे में डाल लेता है। फिर बाकी दराजों की चाबियां निकालकर भी वहां से सोना चुरा लेता है। थाना डिवीजन नंबर 4 के SHO दलजीत सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी की तलाश जारी है और जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा।
दुकान पर काम सीखने के बहाने से आया
दुकानदार ने बताया कि वह मूल रूप से कलकत्ता का रहने वाला है और यहां सोने के गहने बनाने का काम करता है। कुछ दिन पहले उसके दोस्त साहिब ने फ़ोन पर कहा कि एक कारीगर काम की तलाश में है और वो उसे भेज देगा। रविवार को एक युवक दुकान पर काम मांगने आया। जब नाम पूछा गया तो उसने खुद को आबीर बताया। नसीम ने पूछा कि क्या उसे साहिब ने भेजा है, तो उसने ‘हां’ कहा। फिर नसीम ने उसे काम पर रख लिया।
ताला तोड़ चुराया सोना
इसके बाद नसीम अपने काम में व्यस्त हो गया। सुबह जब कारीगर काम पर गए, तो उन्होंने देखा कि दुकान के एक दराज का ताला टूटा हुआ है और बाकी दराज भी खुले पड़े हैं। दुकान से करीब आधा किलो सोना चोरी हो चुका था। वह ग्राहकों का सोना था जो गहने बनाने के लिए आया हुआ था। तुरंत नसीम को इसकी जानकारी दी गई। इसके बाद दुकान के मालिक ने पुलिस को घटना की सूचना दी।