पंजाब कांग्रेस के प्रधान व सांसद राजा वड़िंग को लेकर मीडिया रिपोर्ट सामने आई है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि राजा वड़िंग की पार्टी हाईकमान से शिकायत की गई है और उनके काम करने के तरीके पर सवाल उठाए गए हैं। यहां तक कि यह भी कहा गया कि उनकी सीनियर नेताओं के साथ कोई तालमेल नहीं है।
राहुल गांधी के पास पहुंची शिकायत
रिपोर्ट में दावा किया गया है कि राजा वड़िंग की यह शिकायत कांग्रेस प्रधान मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी से की गई। आने वाले दिनों में इसी के आधार पर पार्टी उन पर कोई बड़ा फैसला ले सकती है। इन खबरों के बीच ही पंजाब के इंचार्ज भूपेश बाघेल का बयान सामने आया है।
भूपेश बाघेल ने खबरों का किया खंडन
भूपेश बाघेल ने एक्स पर लिखा कि पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष, नेता प्रतिपक्ष और पंजाब के सभी वरिष्ठ नेताओं के बीच तालमेल प्रशंसनीय है। विश्वास है कि आने वाले दिनों में पंजाब का यह तालमेल दूसरे प्रदेशों के लिए उदाहरण बनेगा।