ख़बरिस्तान नेटवर्क : भारत-पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है, जिसके चलते पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने लोगों से अपील की है। सीएम मान ने लोगों से पैनिक और जमाखोरी न करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि पंजाब में किसी भी चीज की कोई कमी नहीं है। इसके साथ ही अफवाहों पर ध्यान न दें।
ब्लास्ट की जानकारी पुलिस व आर्मी को दें
सीएम मान ने कहा कि अगर कहीं भी मिसाइल या फिर ड्रोन गिरता है तो इसकी जानकारी पुलिस और आर्मी को दें। अपनी जान जोखिम में डालकर उस जह न जाएं, क्योंकि कभी-कभी मिसाइल के टुकड़े देखने जाते समय उनके पार्ट एक्टिव हो जाते हैं। जिस वजब से नुकसान हो सकता है।
घबराने की जरूरत नहीं
सीएम मान ने आगे कहा कि पाकिस्तान पहले रात में ड्रोन व मिसाइल से हमले कर रहा था, पर अब वह दिन में भी हमले करने लग गया है। आज पंजाब के कई इलाकों में धमाके की आवाज सुनाई दी, जिस के बाद लोगों में दहशत का माहौल पैदा हो गया है। पर लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है। हमारी आर्मी पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दे रही है।