शंभू बॉर्डर और खनौरी बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में आज किसानों ने पंजाब में 3 घंटे रेलवे ट्रैक जाम किया। वहीं अब किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने बड़ा ऐलान किया है। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने 30 दिसंबर को पूरे पंजाब को बंद करने का आह्वान किया गया।
इस दौरान आपातकालीन सेवाओं को छोड़कर पूरा पंजाब बंद रहेगा । वहीं बता दें कि किसान दोपहर 12 बजे 48 जगहों पर ट्रैक पर बैठे थे ।
किसान नेता डल्लेवाल के आमरण अनशन का आज 23वां दिन
बता दें कि किसान नेता डल्लेवाल के आमरण अनशन का आज 23वां दिन है। तबीयत बिगड़ने के बावजूद किसान नेता ने इलाज कराने से इनकार कर दिया है। फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की गारंटी वाला कानून बनाने समेत 13 मांगों को पूरा करने की मांग को लेकर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल 23 दिनों से खनूरी बॉर्डर पर आमरण अनशन पर बैठे हैं।