ख़बरिस्तान नेटवर्क : मोहाली के बूटा सिंह वाला गांव के लोगों ने प्रवासियों के खिलाफ एक प्रस्ताव पारित किया है। जिसमें कहा गया है कि गांव में रह गैर कानूनी तरीके से रह रहे प्रवासियों को बाहर निकाला जाए। यह फैसला गांव की महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान और आपराधिक घटना को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।
30 अप्रैल तक गांव से निकालने का आदेश

प्रस्ताव में आगे लिखा गया है कि प्रवासियों को 30 अप्रैल 2025 तक निकाला जाए। अगर कोई इस फैसले को नहीं मानता है तो उसके खिलाफ कानूनी और पंचायती कार्रवाई की जाएगी। जिसका जिम्मेदार वह खुद होगा। कोई भी प्रवासी गैर कानूनी गतिविधि में पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा।
पहले भी इस का जारी हो चुका है प्रस्ताव
आपको बता दें कि इससे पहले भी पंजाब में प्रवासियों के लिए इस तरह का प्रस्ताव जारी हो चुका है। जिसमें प्रवासियों को लेकर कुछ नियम बनाए गए थे ताकि गांव में आपराधिक घटनाओं पर रोक लगाई जा सके।