मोहाली RPG अटैक के मास्टरमाइंड आतंकी लखबीर लंडा के खिलाफ पंजाब पुलिस ने एक्शन लिया है। पंजाब पुलिस ने लंडा की तरनतारन में 4 कनाल से ज्यादा की प्रॉपर्टी जब्त कर लिया है। पुलिस ने यह कार्रवाई मोहाली कोर्ट ने दिए हैं। जिसके बाद से ही यह कार्रवाई हो रही है।
कोर्ट के आदेशों के बाद हुई कार्रवाई
कोर्ट के आदेशों पर कार्रवाई करते हुए पुलिस का बयान भी सामने आया है। पुलिस ने कहा है कि लखबीर लंडा को लेकर कोर्ट में चालान पेश किया जा चुका है जिसके चलते आरोपी लंडा के नाम जो जमीन है वह जब्त की गई हैं।
पुलिस इंटेलिजेंस ऑफिस पर किया था हमला
आपको बता दें कि 10 मई शाम को मोहाली में पुलिस इंटेलिजेंस के ऑफिस पर RPG अटैक किया था। यह हमला ऑफिस के तीसरी इमारत पर किया गया था। इस हमले में बिल्डिंग को काफी नुकसान पहुंचा था और सुरक्षा एजेंसियों के ऊपर एक सवाल भी खड़ा हो गया था।