खबरिस्तान नेटवर्क: जालंधर में थाना 3 के अंतर्गत आते मिलाप चौक पर सरेआम गुंडागर्दी देखने को मिली है। दुग्गल चांप पर ऑर्डर देरी से आने के कारण निहंग बाणे में आए नौजवानों ने सरेआम तलवारों को लहराते हुए दुकान पर हमला कर दिया है। घटना में हमलावरों ने दुग्गल दुकान के मालिक तीनों भाईयों पर हमला करते हुए उन्हें घायल कर दिया है। इस घटना को लेकर पुलिस एक्शन मोड में आ गई है।
डीसीपी नरेश डोगरा ने दी मामले की जानकारी
मामले की जानकारी देते हुए डीसीपी नरेश डोगरा ने कहा कि इस घटना को लेकर कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को काबू कर लिया है। वहीं अन्य व्यक्तियों के खिलाफ पीड़ित के बयानों के आधार पर बायनेम पर्चा भी दर्ज कर लिया गया है। डीसीपी ने कहा कि इस मामले में हमलावरों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा। वहीं सेंट्रल हलके के इंचार्ज नीतिन कोहली और शैरी चड्ढा समेत कई नेता भी आज फिर दुकान पर पहुंचे हैं।
सेंट्रल हलका इंचार्ज नितिन कोहली ने कड़े शब्दों में की निंदा
मामले की जानकारी देते हुए नीतिन कोहली ने कहा कि इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हमलावरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। उन्होंने इस घटना को लेकर कड़े शब्दों में निंदा भी की है। कोहली ने कहा कि किसी भी व्यक्ति को शहर का माहौल खराब करने नहीं दिया जाएगा। वहीं डीसीपी नरेश डोगरा ने कहा कि निहंग बाणे में आकर ऐसी घटना को अंजाम देना दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने यह भी कहा कि एक व्यक्ति को काबू कर लिया गया है। वहीं बाकी हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जल्द ही अन्य हमलावरों को काबू कर लिया जाएगा। डोगरा ने कहा कि इस मामले में पुलिस की टीमें भी गठित कर दी गई हैं। जांच में यह पता चला है कि व्यक्ति किसी डेरे में रहता है। उन्होंने आगे कहा कि किसी को भी शहर का माहौल खराब नहीं करने दिया जाएगा।