ख़बरिस्तान नेटवर्क : पुलिस कमिश्नर जालंधर धनप्रीत कौर ने जिले में प्रीगैबलिन कैप्सूल (Pregabalin Capsules) को बिना लाइसैंस रखने, मंजूर मात्रा से अधिक रखने/बेचने, बिना बिल और रिकॉर्ड के खरीदने/बेचने पर रोक लगा दी है। अगले एक महीने तक लागू रहेंगे।