जालंधर के दिवंगत सांसद संतोख सिंह चौधरी की पहली बरसी पर श्रद्धांजलि देने विपक्ष के नेता प्रताप बाजवा पहुंचे। उन्होंने श्रद्धांजलि देने के बाद कहा कि संतोख चौधरी ने देश के लिए ये बलिदान दिया है। बाजवा ने आम आदमी पार्टी के साथ पंजाब में गठबंधन और सुखपाल खैहरा की गिरफ्तारी को लेकर भी बयान दिया।
गठबंधन का फैसला पार्टी हाईकमान पर
प्रताप बाजवा ने कहा कि देंवेंद्र यादव अभी 4 दिन के पंजाब दौरे पर आए थे। इस दौरान कांग्रेस नेताओं और विधायकों की मीटिंग हुई। जिसमें उन्होंने सभी नेताओं से राय ली। सभी नेताओं ने अपने विचार और फैसले उन्हें बता दिए हैं। बाकी पार्टी हाईकमान ही आखिरी फैसला लेगी।
खैहरा पर झूठा केस
प्रताप सिंह बाजवा ने कहा कि कांग्रेस विधायक सुखपाल खैहरा को झूठे केस में फंसाया गया है। पूरे केस में जैसे ही उन्हें जमानत मिली, तुरंत उनके खिलाफ दूसरा केस दर्ज कर लिया गया। यह बिल्कुल ही गलत था। पंजाब सरकरा खैहरा से डर रही है जिस कारण वह राजनीति कर रही है।