पंजाब पुलिस में नियुक्त लंबे समय से पुलिसकर्मियों के अब तबादले होंगे। पंजाब के सीएम भगवंत सिंह मान और सभी जिलों के कमिश्नर व एसएसपी (Commissioner and SSP) की मीटिंग के बाद अब DGP गौरव यादव ने एक कड़ा फैसला लिया है। जिसमें सभी जिलों में तैनात छोटे रेंक के मुलाजिमों और जांच अधिकारियों (IO) के तबादले किए जाएंगे। वहीं इस से पहले शुक्रवार को जालंधर कमिश्नरेट ने करीब 56 पुलिस मुलाजिमों का तबादला किया है।

मुलाजिमों और नशा तस्करों के बीच मिली भगत
भगवंत मान की तरफ से की गई इस मीटिंग में मुख्य चर्चा थानों के मुलाजिमों के खिलाफ आई शिकायतों पर हुई। जिसमें कहा गया कि मुलाजिमों और नशा तस्करों के बीच मिली भगत है। जिसके कारण अब ज्यादा समय से एक ही थाने में तैनात मुलाजिमों के तबादले किए जाएंगे। वहीं ये तबादले जिला स्तर पर होंगे, ना की थाना स्तर पर। इससे नशा तस्करों और एरिया के क्राइम पर रोक लगाने में भी सहायता मिलेगी। नई जगह पर मुलाजिम जाएंगे तो करप्शन का चांस बहुत ही कम हो जाएगा।
साथ में नहीं ले जा सकेंगे मुलाजिम
वहीं पहले अगर किसी भी जिले के कमिश्नर और एसएसपी का तबादला होता था तो वह अपनी एक टीम को अपने साथ ट्रांसफर करवा साथ ले जाता था। लेकिन अब से ऐसा नहीं होगा, अब वे अपने साथ कोई टीम नहीं ले जा सकेंगे।
करप्शन खत्म करने को लेकर लिया फैसला
सरकार ने ये फैसला करप्शन खत्म करने को लेकर किया है। साथ में पंजाब पुलिस के यंग मुलाजिमों को अलग-अलग अधिकारियों के साथ काम करने का मौका मिलेगा। वहीं DGP गौरव यादव ने आदेश दिए हैं कि हर जिले के विंग्स मे तैनात मुलाजिमों के भी तबादले किए जाएंगे।