नशे को खत्म करने के लिए पुलिस एक्शन मोड में है। पंजाब के खन्ना में नशा विरोधी अभियान के तहत पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। मीट मार्केट में 6 नशा तस्करों के अवैध मकानों को बुलडोजर से ढहा दिया गया। यह कार्रवाई SSP डॉ. ज्योति यादव के नेतृत्व में की गई।
वैध रिकॉर्ड पेश न कर पाने पर कार्यवाही
बता दें कि नगर कौंसिल ने एक सप्ताह पहले इन मकानों पर नोटिस चिपकाए थे। मकान मालिकों को डॉक्यूमेंट्स पेश करने को कहा गया था। कोई वैध रिकॉर्ड पेश न कर पाने के कारण इन पर कार्रवाई की गई। कार्रवाई में नशा तस्कर असलम, उसके भाई सुनील, पप्पू, गुलशन और महिला तस्कर महिंद्रो व शिंदी के मकान गिराए गए। इन सभी पर नशा तस्करी के कई मामले दर्ज हैं।
SSP ने दी तस्करों को चेतावनी
SSP ने कड़ी चेतावनी दी है कि नशा तस्करों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने तस्करों को बड़ी चेतावनी दी है और कहा " या तो अपना धंधा छोड़ो या फिर पंजाब छोड़ो "। कार्रवाई के दौरान नगर कौंसिल के ईओ चरणजीत सिंह अपनी टीम के साथ मौजूद रहे। पुलिस ने पूरी कार्रवाई के दौरान सुरक्षा व्यवस्था संभाली।