पंजाब सरकार ने हथियारों को प्रमोट करने पर बैन लगाया हुआ है। पर बावजूद इसके लोग सोशल मीडिया पर अक्सर हथियारों को प्रमोट करते हुए दिखाई देते हैं। ताजा मामला लुधियाना से सामने आया है जहां कार में बैठे युवकों ने सनरूफ खोलकर फायरिंग की और इसकी वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम स्टोरी पर लगा दी।
लाइसेंसी रिवॉल्वर से किए फायर
कार में बैठे युवकों ने सरकार के नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए सनरूफ खोलकर हवाई फायरिंग की। इसके बाद उसके साथ बैठे युवक ने कार के दरवाजे से रिवॉल्वर निकाल कर फायरिंग की। यह फायरिंग की घटना साउथ सिटी रोड की बताई जा रही है। जिसके बाद इसकी वीडियो इंस्टाग्राम पर स्टोरी लगा दी गई।
पुलिस मामले की जांच में जुटी
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अगर वीडियो लुधियाना की है तो उस पर बनती कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।