ख़बरिस्तान नेटवर्क : जालंधर में नगर निगम ऑफिस के पास पुलिस ने नाकेबंदी के दौरान ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों पर एक्शन लिया। इस दौरान जब पुलिस ने एक स्कूल बस को चैकिंग के लिए रोका तो पुलिसवाले भी हैरान रह गए। क्योंकि 51 सीटों वाली बस में 81 बच्चे बैठाए गए थे। जिसके बाद पुलिस ने बस का चालान कर दिया।
स्कूल बस पर लगा हुआ था बाइक का नंबर
सब इंस्पेक्टर सुरिंदर सिंह ने बताया कि आज बसों की जांच की जा रही थी। इस दौरान एक बस को रोका गया, जिसका ओवरलोडिंग, सीट बेल्ट, बस की नंबर प्लेट का चालान काटा गया है। हमें निर्देश मिले हैं कि बच्चों को ले जाने वाली बसों की रूटीन चेकिंग की जाए। चेकिंग के दौरान उन्होंने देखा कि इस स्कूल का एक ड्राइवर नियमों का पालन नहीं कर रहा था, इसलिए उसका चालान काटा गया है।
ड्राइवर ने वर्दी भी नहीं पहन रखी थी
पुलिस के अनुसार बस में 51 सीटें हैं, लेकिन बच्चों को 81 बिठाया गया था। इसके साथ ही बस पर नंबर मोटरसाइकिल का लगा हुआ था। बस ड्राइवर के मुताबिक वह पिछले 6 महीने से स्कूल में नौकरी कर रहा है और उसे कुछ पता नहीं है। जो भी आदेश स्कूल से आते हैं, उसी के अनुसार वह काम करता है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि ड्राइवर ने वर्दी भी नहीं पहनी हुई थी।