त्योहारों से पहले पंजाब पुलिस ने आतंकी साजिश को नाकाम करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह सभी आरोपी आतंकी हरविंदर रिंदा के साथी हैं। इसकी जानकारी खुद पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने ट्वीट करके दी है।
गौरव यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा कि पाकिस्तान में बैठे आतंकी रिंदा के चलाए जा रहे मॉड्यूल का पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए 5 आरोपियों को अरेस्ट किया है। ये सभी आरोपी आतंकी हरविंदर रिंदा और परमिंदर पिंदी के कहने पर वारदातों को अंजाम देते थे।
यह मॉड्यूल बंदूक की नोक पर शराब के ठेकेदारों को निशाना बनाकर पंजाब को आर्थिक रूप से कमजोर कर रहा था। आपको बता दें कि बीते दिनों AGTF ने लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ गैंग के मैंबर सचिन उर्फ बच्ची को गिरफ्तार किया था। उसके पास से 4 पिस्तौल और 12 जिंदा कारतूस बरामद किए गए।