ख़बरिस्तान नेटवर्क, पटियाला : पंजाब पुलिस ने भारतीय सेना की खुफिया जानकारी पाकिस्तानी एजेंसी आईएसआई को देने के आरोप में एक सैनिक को अरेस्ट किया है। इस सैनिक मनप्रीत शर्मा की जानकारी एक हाई- प्रोफाइल ड्रग स्मगलर अमरीक सिंह ने दी थी जिसे कुछ दिन पहले ही जेल में बंद किया गया था। बता दें कि पुलिस अमरीक सिंह को प्रोडक्शन वारंट पर लाई थी, लेकिन अब दोनों का 5 दिन का रिमांड लेने को कहा गया है ताकि इन दोनों से पूछताछ की जा सके।
ऑफिशियल सीक्रेट एक्ट के तहत मामला दर्ज
पुलिस की तरफ से बताया गया कि आरोपी सैनिक पिछले कुछ सालों में लगभग पांच बार ISI को जानकारी भेजी थी और आरोपी ने खुद इसे कबुल किया है। भारतीय सेना और आईबी के साथ पुलिस मामले की जांच कर रही है। दोनों आरोपियों के खिलाफ ऑफिशियल सीक्रेट एक्ट के तहत मामला भी दर्ज किया गया है और इसे स्थानीय अदालत में पेश किया गया था।
आगे जांच कर रही पुलिस
बता दें कि मिली जानकारी के मुताबिक आगे की जांच चल रही है कि मनप्रीत को भारतीय सेना के संवेदनशील डेटा तक कैसे पहुंच मिली और उसने पाकिस्तान में किसे जानकारी दी। पूछताछ के दौरान मनप्रीत ने कबूल किया है कि उसने करीब पांच बार ड्रग तस्कर अमरीक सिंह को भारतीय सेना की गोपनीय जानकारी दी थी।
क्या होता है ऑफिशियल सीक्रेट एक्ट ?
ऑफिशियल सीक्रेट एक्ट के तहत कोई सरकार से जुड़े किसी भी ऑफिस की डिटेल, उसका नक्शा, स्केच या पासवर्ड किसी विदेश एजेंट से साझा करता है तो उसे इस अपराध की श्रेणी में रख कर कार्रवाई की जाती है।