जालंधर के थाना गोरिया की पुलिस ने नाकाबंदी दौरान ट्रक में छुपा कर अफीम ला रहे चार नशा तस्करों को 63 किलोग्राम सहित गिरफ्तार कर लिया। चारों आरोपी दो ट्रक व एक ट्रैक्टर ट्राली में अफीम छिपा कर ला रहे थे। आरोपी चाय पत्ती में छिपा कर अफीम लाया करते थे।
एसएसपी मुखविंदर सिंह गुल्लर ने बताया कि वीरवार को दोपहर के समय थाना गोरिया के प्रभारी सुखदेव सिंह ने पुलिस पार्टी के साथ नाकाबंदी कर रखी थी। पुलिस का गुप्त सूचना मिली थी कि हाईवे से अफीम की बड़ी खेप ट्रांसफर हो रही है। जिसको पुलिस ने नाकाबंदी दौरान दो ट्रक में एक ट्रैक्टर ट्राली को रोककर तलाशी ली तो तीनों में से कुल 63 किलोग्राम अफीम बरामद हुई।
पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी मणिपुर के इंफाल से चाय पत्ती में अफीम छुपकर अमृतसर में सप्लाई करने वाले थे। चारों ओर अफीम को गिरफ्तार कर शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया जाएगा। रेमंड दौरान गिरोह के और भी सदस्यों को मामले में नामजद कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जा सकता है।