ख़बरिस्तान नेटवर्क, गुरदासपुर : गुरदासपुर पुलिस ने चौड़ा गांव से 2 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन नशा तस्करों से 12 किलो हेरोईन और 19 लाख रुपए की ड्रग मनी बरामद की है। पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है।
पुलिस ने BSF के साथ किया ज्वाइंट ऑपरेशन
वहीं इस बारे में जानकारी देते हुए डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि पुलिस और बीएसएफ के ज्वाइंट ऑपरेशन के दौरान भारत-पाक के साथ लगते गांव चौड़ा से 12 किलो हेरोईन और 19 लाख रुपए की ड्रग मनी बरामद कर बड़ी सफलता हासिल की है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान जगतप्रीत सिंह और सुरिंदरजीत सिंह के रूप में हुई है।
पाकिस्तानी ड्रोन से भेजते थे ड्रग्स
डीजीपी गौरव यादव ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि यह हेरोईन पाकिस्तानी तस्करों की तरफ से ड्रोन के जरिए भेजी गई थी। पकड़े गए तस्करों के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पंजाब पुलिस मुख्यमंत्री भगवंत मान के स्टेट में ड्रग फ्री को लेकर प्रतिबद्ध है।