ब्राजील के साओ पाउलो राज्य के विन्हेडो शहर में 61 लोगों को ले जा रहा प्लेन क्रैश हो गया। इस प्लेन क्रैश मे 61 लोगों की मौत हो गई। एयरलाइन वोएपास ने पहले कहा था कि विमान में 62 लोग सवार थे। बताया जा रहा है कि प्लेन दुर्घटनाग्रस्त होकर कंडोमिनियम परिसर के रिहायशी इलाके में गिरा, लेकिन इस वजह से जमीन पर कोई हताहत नहीं हुआ। एक आवासीय घर को नुकसान पहुंचा है। हालांकि घर में किसी के घायल होने की खबर नहीं है।
एयरलाइन वोएपास ने विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की पुष्टि की
रेपोर्ट्स के मुताबिक इस प्लेन में 62 लोग सवार थे। वहीं इस घटना से जुड़ी वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है । एयरलाइन वोएपास ने प्लेन के क्रैश होने की पुष्टि भी की है। एयरलाइन ने बताया है कि शुक्रवार को ब्राजील के साओ पाउलो राज्य में 58 यात्रियों और 4 चालक दल के सदस्यों को ले जा रहा यह प्लेन दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
जिससे उसमें सवार सभी लोगों की मौत हो गई। विमान वोएपास एयरलाइन द्वारा संचालित एटीआर 72-500, दक्षिणी पराना राज्य के कास्कावेल से साओ पाउलो के ग्वारूलहोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए उड़ान भर रहा था, लेकिन यह विन्हेडो शहर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। वोएपास ने शुरू में कहा था कि विमान में 58 यात्री सवार थे, लेकिन बाद में एयरलाइन की वेबसाइट पर एक बयान में यह आंकड़ा कम कर 57 कर दिया गया।
Brazil President ने जताया दुख
इस प्लेन क्रैश को लेकर ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डी सिल्वा का बयान भी सामने आया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर घटना को लेकर दुख जताया और कहा कि ऐसा लगता है कि दुर्घटना में सभी यात्रियों की मौत हो गई है। उन्होंने एक्स पर एक वीडियों में लोगों से एक मिनट का मौन रखने को कहा।
अगस्त 2024 : नेपाल में हेलिकॉप्टर क्रैश
नेपाल में 7 अगस्त को नुवाकोट में एयर डायनेस्टी का एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया। घटना में 4 लोगों की मौत हो गई हैं। त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट के एक सूत्र के अनुसार, हेलीकॉप्टर काठमांडू से रवाना हुआ था और जब दुर्घटना हुई तब वह सयाफरुबेन्सी जा रहा था।रसुवा के लिए उड़ान भरने वाले चार चीनी नाहरिकों समेत हेलीकॉप्टर में 5 व्यक्ति थे। पता चला है कि हेलीकॉप्टर को सीनियर कप्तान अरुण मल्ला चला रहे थे।
पहाड़ी से टकराने से हुआ हादसा
त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट (TIA) पर उड़ान भरने के तीन मिनट बाद ही हेलिकॉप्टर का संपर्क टूट गया। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, हेलीकॉप्टर काठमांडू से रसुवा जा रहा था, तभी नुवाकोट जिले के सूर्य चौर-7 में एक पहाड़ी से टकरा गया।
आपको बता दें कि इससे पहले काठमांडू में एयरपोर्ट पर एयरप्लेन क्रैश हो गया था। जिसमें 18 लोगों की मौत हो गई थी।