ख़बरिस्तान नेटवर्क : जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में एक मिनी बस के खाई में गिर गया। हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई जबकि 17 अन्य गंभीर रूप से घायल हैं। हादसे की जगह से चार शव बरामद किए गए थे, जबकि गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। जिले के चीफ मेडिकल ऑफिसर (CMO) ने बताया कि मौतों का आंकड़ा और बढ़ सकता है। कई घायलों की हालत गंभीर है।
श्री अमरनाथ यात्रा के दौरान तीर्थयात्री की मौत
वहीं श्री अमरनाथ यात्रा के दौरान एक तीर्थयात्री की मौत हो गई है। मृतक की पहचान बिपिनचंद्र राणा के रूप में हुई है, जो गुजरात का रहने वाला है। बिपिन की बालटाल की चढ़ाई करते समय अचानक सेहत खराब हो गई थी। जिस कारण मेडिकल कैंप में लेकर जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि बिपिन बालटाल की तरफ जा रहा था। उसे पहले से ही हाई ब्लड प्रेशर की शिकायत थी। सुबह करीब साढ़े 8 बजे उसे दिल का दौर पड़ गया। दिल का दौरा पड़ने के बाद उन्हें तुरंत मेडिकल कैंप में लेकर पहुंचे। जहां स्वास्थ्य कर्मियों ने उन्हें सीपीआर देने की कोशिश की।
सीपीआआर देने की कोशिश के बावजूद भी उनके शरीर में कोई भी मूवमेंट नहीं हो रही थी। इसके बाद उन्हें होश में लाने के लिए दूसरे तरीके भी अपनाए गए। पर उन्हें होश में लाया नहीं जा सका, फिर इसीजी में फ्लैट लाइन दिखने लगी। जिसके बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।