दिवाली से पहले आम जनता को एक बड़ी राहत मिली है। दरअसल, सरकारी तेल कंपनियों ने दिवाली से ठीक पहले तेल की कीमतों में कटौती करके लोगों को तोहफा दिया है।सरकारी तेल कंपनियों के अनुसार, यूपी के गौतम बुद्ध नगर जिले में पेट्रोल 15 पैसे सस्ता होकर 94.66 रुपये लीटर बिक रहा है। डीजल भी 18 पैसे गिरा और 87.76 रुपये लीटर पहुंच गया है। गाजियाबाद में पेट्रोल 12 पैसे गिरकर 94.53 रुपये और डीजल 14 पैसे गिरकर 87.61 रुपये लीटर हो गया है। हरियाणा की राजधानी गुरुग्राम में पेट्रोल 14 पैसे गिरकर 94.97 रुपये लीटर हो गया तो डीजल 14 पैसे सस्ता होकर 87.83 रुपये लीटर बिक रहा है।
कच्चे तेल की बात करें तो बीते 24 घंटे में इसकी कीमतों में भी गिरावट दिख रही है। ब्रेंट क्रूड का भाव टूटकर 71.25 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गया है।
इन शहरों में बदल गए रेट
– गाजियाबाद में पेट्रोल 94.53 रुपये और डीजल 87.61 रुपये प्रति लीटर हो गया है।
– नोएडा में पेट्रोल 94.66 रुपये और डीजल 87.76 रुपये प्रति लीटर हो गया है।
– गुरुग्राम में पेट्रोल 94.97 रुपये और डीजल 87.83 रुपये प्रति लीटर हो गया है।
हर सुबह 6 बजे जारी होते हैं नए रेट
हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह 6 बजे से ही नए रेट लागू हो जाते हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, वैट और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम मूल भाव से लगभग दोगुना हो जाता है। यही कारण है कि पेट्रोल-डीजल के दाम इतने अधिक दिखाई देते हैं।