नए साल पर पेट्रोल और डीजल के दामों में 10 रुपए तक की कटौती की जा सकती है। मोदी सरकार जल्द ही इसकी घोषणा कर सकती है। फिलहाल तेल के रुपए घटाने को लेकर सरकार तेल कंपनियों से बातचीत कर रही है। बातचीत के बाद ही सरकार इस पर ऐलान करेगी।
22 मई से नहीं हुआ कोई बदलाव
आपको बता दें कि 22 मई से पेट्रोल की कीमतों में एक बार भी बदलाव नहीं किया गया है। पेट्रोल और डीजल के रुपए में आखिरी बार जब सरकार ने कटौती की थी, तब यह 13 से लेकर 16 रुपए के बीच में थी।
इतना कम हो सकते हैं दाम
अब पेट्रोलियम मिनिस्ट्री और फाइनेंस मिनिस्ट्री पेट्रोल और डीजल के दाम कम करने को लेकर चर्चा कर रही है। इसके अलावा तेल कंपनियों से भी बात की जा रही है। अगर सबकुछ सही रहता है तो पेट्रोल और डीजल की कीमत 6 रुपये से 10 रुपये तक सस्ता हो सकता है।
कच्चे तेल के दाम में गिरावट
आपको बता दें कि पिछले कुछ महीनों में अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों (Crude oil) में गिरावट आई है, फिलहाल 80 डॉलर प्रति बैरल के आसपास भाव है, जिससे भारतीय तेल कंपनियों का बजट संभला है। अब उम्मीद है कि जनता को भी महंगाई से थोड़ी राहत मिल जाएगी।