पटियाला के बलबेड़ा रोड पर खड़े टिप्पर से 2 गाड़ियां टकरा गई। इस हादसे में मां-बेटे समेत 3 लोगों की मौत हो गई जबकि 7 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं। मृतकों की पहचान जसपाल कौर 55 साल, हरिंदर सिंह 38 साल के रूप में हुई है। तीसरे शव की पहचान पूनम के रूप में हुई है।
सड़क के बीचों-बीच खड़ा था ट्रक
बताया जा रहा है कि बलबेड़ा रोड पर एक टिप्पर बिना किसी पार्किंग लाइट के सड़क के बीचों-बीच खड़ा हुआ था। जिस कारण 2 गाड़ियां एक साथ उसमें जाकर टकरा गई। एक्सीडेंट में मां व बेटे की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दूसरी गाड़ी में मौजूद महिला की भी मौत हो गई है।
7 लोगों का अस्पताल में ईलाज जारी
वहीं हादसे में जख्मी 7 लोगों का अस्पताल में ईलाज चल रहा है। जख्मियों की पहचान बलकार सिंह, हरभजन सिंह और उनकी मां सुरिंदर कौर जख्मी हुई हैं। वहीं दूसरी हरियाणा नंबर की स्विफ्ट कार में मौजूद पवन कुमार, गौरव, चेतना और ज्योति रानी को भी गंभीर चोटें आईं हैं।
पुलिस ने टिप्पर ड्राइवर के खिलाफ दर्ज किया मामला
इस घटना के बाद पुलिस ने मृतकों के बयानों के आधार पर टिप्पर ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने कहा कि पीड़ित परिवारों के बयान दर्ज कर लिए हैं और इसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।