वारिस पंजाब दे के प्रमुख अमृतपाल सिंह को 37 दिनों की तलाश के बाद 23 अप्रैल गिरफ्तार कर लिया गया था। इसी को लेकर अमृतपाल के माता पिता से बातचीत करते बीबीसी को पिता तरसेम सिंह ने बताया कि सरकार उनको गलत ठहरा रही है, वह इसलिए हथियार रखते थे जैसे दीप सिद्धू, सिद्धू मूसेवाला का कत्ल हुआ कहीं उनके साथ भी ऐसी अनहोनी न हो जाए। किसी को धमकी या डराने का उनका कोई मकसद नहीं था। वह सिर्फ नौजवानों को नशे से बचाना चाहता था।
मूसेवाले के परिवार को अभी तक इंसाफ नहीं मिला
अमृतपाल की मां ने कहा कि जो यहां सच बोलता है उसको लोग रहने नहीं देते। सिद्धू मूसेवाला के माता पिता को अभी तक कोई इंसाफ नहीं मिला है। अगर सरकार इंसाफ दे तो वो न हथियार रखे। अमृतपाल सिर्फ अपनी सेफ्टी के लिए हथियार रखते थे।
AKF जैकेट सिर्फ सेफ्टी के लिए थी
अमृतपाल के घर से पुलिस को कुछ जैकेट मिली थी जिसके ऊपर एकेफ (AKF) यानि आनंदपुर खालसा फोर्स लिखा हुआ था। इस पर तरसेम सिंह ने कहा कि उसने यह फोर्स इसलिए बनाई थी ताकि कोई तीसरा इंसान बीच में आता है, तो पता चल जाए। उसने सेफ्टी के लिए ही 5-7 लोगों के लिए जैकेट बनाई थी।
पंजाब से नशा दूर करना चाहता था
उसका मकसद नौजवानों को नशे से मुक्त कराने के था पंजाब में इस समय नशा बहुत फैल चुका है। स्पीच ही नशे पर होतीथी जिससे युवक उनके साथ जुड़ते थे। उनका मकसद कोई राजनीति में आने का नहीं था। विदेश में चरमपंथी जुड़े होने पर उन्होंने कहा कि वह सिर्फ अमृतपाल स्पोटर्स थे।
क्यों किया था गिरफ्तार
आपको बता दें कि 23 अप्रैल को, 35 दिनों तक भागने के बाद, अमृतपाल को पंजाब के मोगा में उस गुरुद्वारे के बाद आत्मसमर्पण करना पड़ा, जहां वह छिपा हुआ था, पुलिस बलों ने उसे घेर लिया था। इसके बाद उसे एनएसए एक्ट के तहत असम की डिब्रूगढ़ सेंट्रल जेल भेज दिया गया।