Pant-Kohli prepared a strong playing eleven to qualify for the playoffs : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें सीजन में अबतक कुल 58 मुकाबले खेले जा चुकें हैं जबकि मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है। हालांकि, अभी भी 8 टीमों में प्लेऑफ की जंग चल रही है। बता दें कि अभी तक किसी भी टीम ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं किया है। आईपीएल के बचे लीग मैचों का रोमांच दोगुना हो गया है। बीते गुरुवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) टीम ने पंजाब किंग्स के खिलाफ जीत हासिल कर प्लेऑफ में जाने की उम्मीदों को जिंदा रखी है। वहीं, आरसीबी को अब अगला मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स के साथ खेलना है। इस मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग 11 क्या हो सकती है।
DCvsRCB हाईवोल्टेज मुकाबला
बता दें कि, आरसीबी टीम को अब अगला मुकाबला बेंगलुरु के मैदान पर दिल्ली कैपिटल्स के साथ खेलना है। यह मुकाबला रविवार को खेला जाना है। इस मैच में दोनों ही टीमें जीत हासिल करने उतरेगी।
प्लेऑफ की रेस से लगभग बाहर
क्योंकि, जो टीम इस मुकाबले में हारेगी वह टीम प्लेऑफ की रेस से लगभग बाहर हो जाएगी। जिसके चलते इस मैच में दोनों ही टीमें एक मजबूत प्लेइंग 11 के साथ उतर सकती है। विराट कोहली हर हाल में इस मुकाबले में जीत हासिल करना चाहेंगे। ताकि टीम की उम्मीदें प्लेऑफ में जाने के लिए जिंदा रहे।
दिल्ली कर सकती है 4 बदलाव
दिल्ली कैपिटल्स टीम अपने पिछले मैच में जीत हासिल करके बेंगलुरु के खिलाफ मुकाबला खेलने पहुंच रही है। लेकिन इसके बाद भी दिल्ली कैपिटल्स टीम के कप्तान ऋषभ पंत टीम की प्लेइंग 11 में 4 बड़े बदलाव कर सकते हैं। आरसीबी के खिलाफ सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर को शाइ होप की जगह मौका दिया जा सकता है।
पृथ्वी शॉ को मौका दे सकती है
इसके अलावा गुलबदीन नैब को बाहर कर टीम झए रिचर्डसन को मौका दे सकती है। वहीं, आरसीबी के खिलाफ मैच में इशांत शर्मा की जगह पृथ्वी शॉ को मौका दे सकती है और साथ ही अक्षर पटेल की जगह ललित यादव को मौका मिल सकता है।
RCB कर सकती 3 बड़े बदलाव
जबकि आरसीबी अपने पिछले 4 मैचों में लगातार 4 जीत हासिल कर चुकी है। लेकिन इसके बाद भी अपने होम ग्राउंड पर खेले जाने वाले मुकाबले में टीम 3 बदलाव कर सकती है। दिल्ली के खिलाफ मैच में महिपाल लोमरोर की जगह सुयश प्रभुदेसाई को प्लेइंग 11 में मौका दे सकती है। जबकि लॉकी फर्गुसन को बाहर कर टीम ग्लेन मैक्सवेल को प्लेइंग 11 में दोबारा शामिल करना चाहेगी। वहीं, इसके अलावा टीम में विजयकुमार वयशक को भी मौका मिल सकता है।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
DC: जेक फ्रेजर-मैकगर्क, पृथ्वी शॉ, अभिषेक पोरेल, डेविड वार्नर, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, ललित यादव, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, झय रिचर्डसन, खलील अहमद।
RCB : विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विल जैक्स, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, सुयश प्रभुदेसाई, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), स्वप्निल सिंह, कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज। (विजयकुमार वयशक- इम्पैक्ट प्लेयर)