अयोध्या में राम मंदिर को बम से उड़ाने की गुरपतवंत सिंह पन्नू ने धमकी दी है। खालिस्तानी आतंकी और सिख फॉर जस्टिस (SFJ) के चीफ पन्नू कनाडा में भारतीय मूल के हिंदू सांसद चंद्र आरय को भी धमकी दी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पन्नू ने कहा कि 16 और 17 नवंबर को अयोध्या के राम मंदिर में हिंसा होगी। आतंकी पन्नू ने वीडियो में यह भी कहा कि हम हिंदुत्ववादी विचारधारा की जन्मस्थली अयोध्या की नींव हिला देंगे। पन्नू ने देश के कई हिंदू मंदिरों की तस्वीरें शामिल की हैं, जिनमें अयोध्या का राम मंदिर भी है।
कनाडा सांसद को देश छोड़ने को कहा
पन्नू ने कहा कि भारतीय मूल के कई कनाडाई PM मोदी की विचारधारा पर चलते हैं। साथ ही कनाडाई सांसद चंद्र आर्या हिंदू आतंकवाद का चेहरा हैं। आप कनाडा के प्रति ईमानदार रहो या फिर कनाडा की धरती छोड़ दो।
पहले भी मिल चुकी धमकी
22 अगस्त 2024- श्रीरामजन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट के हेल्प डेस्क मोबाइल नंबर पर वॉट्सऐप के माध्यम से धमकी दी गई थी। धमकी भरे संदेश में लिखा गया, ‘बहुत जल्द वे मंदिर को नष्ट कर देंगे और मस्जिद बनाएंगे। मंदिर को 4000 किलो आरडीएक्स से नष्ट कर दिया जाएगा।
इस मामले में यूपी एटीएस ने 14 सितंबर को बिहार के भागलपुर से मोहम्मद मकसूद नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया था। प्रारंभिक पूछताछ में मकसूद राम मंदिर निर्माण से गुस्सा था।
अमृतसर और चंडीगढ़ एयरपोर्ट बंद कराने की धमकी दी
आपक बता दें कि गुरपतवंत सिंह पन्नू ने 17 नवंबर को पंजाब का अमृतसर और चंडीगढ़ एयरपोर्ट को बंद कराने की धमकी दी है। ये धमकी उस ने एयरपोर्ट पर सिख कर्मचारी ड्यूटी के दौरान अपने साथ कृपाण नहीं ले जा सकेंगे इस संबंध में दी थी। पन्नू का कहना था कि भारत सरकार ने सिख धर्म के प्रतीक कृपाण के एयरपोर्ट के अंदर पहनने पर रोक लगाई।
इस फैसले से सिख समुदाय पर हमला बताते हुए भविष्य में सिखों के लिए धार्मिक प्रतीकों पर और ज्यादा बैन लगाने की आशंका जताई है। पन्नू ने एक वीडियो जारी किया है। वीडियो में भारत सरकार को धमकी देता दिखा। उसने आरोप लगाया कि भारत सरकार आने वाले दिनों में दस्तार पर भी बैन लगा सकती है। इसके बाद सिखों को अपने धार्मिक प्रतीकों को भी घर में पहनने पर भी भारत सरकार रोक सकती है।