ख़बरिस्तान नेटवर्क : पाकिस्तानी कॉमेडियन इफ्तिखार ठाकुर ने एक बार फिर ज़हर उगला है। इफ्तिखार ठाकुर ने अब पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को लेकर विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि पंजाब ने भगवंत मान को इसलिए सीएम बनाया है क्योंकि वह उनको सस्ते पड़ते हैं।
सीएम मान का कबूतर के खुड्डे जैसा मुंह
इफ्तिखार ठाकुर ने एक पोडकास्ट के दौरान सीएम मान पर कहा कि उनका मुंह कबूतर के खुड्डे जैसा है। ऐसा आदमी तो एक घंटा लेट आ जाए तो कहता है कि मैंने किसी के 500 रुपए देने थे, इसलिए उन्होंने बंदी बना लिया था।
सीएम मान ने दिया था करारा जवाब
आपको बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद सीएम मान ने पाकिस्तानी कलाकारों को करारा जवाब दिया था। सीएम मान ने कहा था कि पाकिस्तान में भूखमरी है। मैं सबको जानता हूं। मेरे साथ यहां पर लाफ्टर चैलेंज में रोटियां खाते थे। पाकिस्तान के कलाकार खुद कहते थे कि जीत लो हमारा लाहौर। आप यह कहकर आधे घंटे में वापिस कर जाओगे किया यहां इतना बुरा हाल है। एक ने तो यहां तक कह दिया था कि लाहौर के साथ कराची भी ले लो, कम से कम हम रोटी खाने वाले तो हो जाएंगे।
पंजाबी एक्टर भी कर चुके हैं पाक कलाकारों का विरोध
इफ्तिखार ठाकुर के बयान के बाद कई पंजाबी एक्टर पाकिस्तानी कलाकारों का विरोध कर चुके हैं। बीनू ढिल्लों, देव खरौड़, गुरप्रीत सिंह घुग्गी समेत कई एक्टर ने पाकिस्तानी कलाकारों के साथ काम न करने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि फालतू की बयानबाजी देकर उन्होंने अपना ही नुकसान करवाया है।