ख़बरिस्तान नेटवर्क : पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण माहौल बन गया है। जहां भारत ने इस आतंकी हमले के पीछे पाकिस्तान का हाथ बताया है। तो वहीं अब पाकिस्तानी रक्षामंत्री ख्वाजा आसिफ ने कबूल किया है कि वह पिछले 30 सालों से आतंकियों को पनाह दे रहे हैं और उन्हें ट्रेनिंग भी दे रहे हैं। वे अमेरिका और पश्चिमी देशों के लिए यह ‘गंदा काम’ कर रहे हैं।
आतंकियों का समर्थन करना हमारी गलती
ब्रिटिश न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू के दौरान उनसे सवाल पूछा गया कि क्या पाकिस्तान आतंकी गतिविधियों के लिए जिम्मेदार है? इस पर जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि वैश्विक शक्तियों ने अपने हित के लिए पाकिस्तान का इस्तेमाल किया है। आतंकियों का समर्थन करना और उन्हें ट्रेनिंग देना यह सबसे बड़ी गलती थी। जिसकी सजा हम भुगत रहे हैं।
उन्होंने आगे कहा कि अगर हम सोवियत यूनियन के खिलाफ जंग में शामिल नहीं होते और 9/11 के बाद जो हालात बने, अगर वो न बनते तो पाकिस्तान का रिकॉर्ड बेदाग होता।
जंग का रूप ले सकता है विवाद
इसके बाद ख्वाजा आसिफ ने कहा कि भारत-पाक के बीच शुरू हुआ यह विवाद दोनों देशों के बीच बड़े जंग का रूप ले सकता है। भारत जो भी करेगा, पाकिस्तान उसका जवाब देगा। अगर चीजें गलत हुई तो इसक टकराव का असर खतरनाक होगा और पूरी दुनिया में इसका असर दिखाई देगा।
पहलगाम हमले के लिए भारत दोषी
पाक रक्षामंत्री ने आगे कहा कि पहलगाम आतंकी हमले के लिए पाकिस्तान नहीं बल्कि भारत दोषी है। अगर भारत हमारे खिलाफ कोई एक्शन लेता है तो पाकिस्तान उसका जवाब देगा। पाकिस्तान के पास जवाब देने के अलावा और कोई दूसरा विकल्प नहीं है। दुनिया को चिंतित होना चाहिए। क्योंकि दोनों परमाणु संपन्न देश हैं और उम्मीद है कि इस मुद्दे को बातचीत के जरिए सुलझाया जा सके।